08 July 2025

कक्षा 12 तक के छात्रों को दो अक्तूबर को वजीफा

समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों की सोमवार को हुई बैठक में छात्रवृत्ति को लेकर अहम फैसले हुए।

लखनऊ, । प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों के खातों में छात्रवृत्ति दो अक्तूबर को पहुंचेगी। सोमवार को भागीदारी भवन में छात्रवृत्ति प्रणाली में सुधार के लिए समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्रियों की समन्वय बैठक में यह फैसला लिया गया। तय किया गया कि दो अक्तूबर के बाद बच गए अभ्यर्थियों की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की रकम अगले कुछ महीनों में उनके खातों में भेजी जाएगी। पहले विद्यार्थियों को दिसंबर में छात्रवृत्ति मिलती थी।



समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि तीनों विभागों की छात्रवृत्ति में एकरूपता लाने और पूरी प्रणाली को सुधारने की कवायद शुरू की जा रही है। हमारी मंशा है कि सभी विभागों में छात्रवृत्ति योजना के मानकों में एकरूपता रहे। सभी समय से छात्रवृत्ति मिले। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित और पिछड़े वर्ग के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिले। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना में सुधार के लिए तीनों विभागों के मंत्री और अधिकारी मिलकर काम कर रहे हैं। बैठक में असीम अरुण, नरेंद्र कश्यप, ओम प्रकाश राजभर और दानिश आजाद अंसारी के अलावा तीनों विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में तय हुआ कि मानकों में एकरूपता लाने के लिए तीनों विभागों के चार अधिकारियों की एक टीम गठित की जाएगी। इसके अलावा बैठक में यह भी तय किया गया है कि छात्रवृत्ति योजना में सुधार तीन चरणों में किया जाएगा।