प्रयागराज,। 27 जुलाई को प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में मंगलवार को नोडल अधिकारियों की बैठक होगी। 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पेपरलीक के कारण सरकार को परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी।
इसी पेपरलीक के कारण सरकार को उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 लागू करना पड़ा था। पहले तो सरकार ने एक से अधिक दिन में परीक्षा कराने का निर्णय लिया था लेकिन मानकीकरण के विरोध के बाद पहले पीसीएस 2024 और फिर आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में ही कराने का निर्णय लिया गया है। डेढ़ साल बाद दोबारा होने जा रही परीक्षा में कई बदलाव हो चुके हैं।