प्रयागराज। उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में शिक्षक भर्ती को अधियाचन का प्रारूप तैयार कर लिया है। इससे संबंधित फाइल प्रदेश के कार्मिक विभाग को भेज दी गई है। जल्द ही कार्मिक विभाग और आयोग के प्रतिनिधियों के बीच बैठक कर इस पर मुहर लगा दी जाएगी। साथ ही शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ हो जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में शिक्षकों की भर्ती को लेकर अलग-अलग नियम हैं। ऐसे में विभागों से रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त करने को अलग-अलग प्रारूप की जरूरत पड़ेगी।
प्रारूप लगभग फाइनल है, लेकिन इस पर अंतिम मुहर अभी नहीं लगाई गई है। जल्द ही कार्मिक विभाग में
बैठक की जाएगी। अगर कोई विसंगति सामने आती है तो उसे दूर किया जाएगा।
कार्मिक विभाग से अधियाचन के प्रारूप को अंतिम मंजूरी मिलने के बाद इसे एनआईसी को भेज दिया जाएगा जिसके बाद रिक्त पदों का अधियाचन मंगाने के लिए पोर्टल तैयार किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा होने में एक माह का वक्त लगा सकता है। इसके बाद बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग से निर्धारित प्रारूप में रिक्त पदों का अधियाचन मंगाकर नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा