08 July 2025

यूपी बोर्ड के स्क्रूटनी में 5946 परीक्षार्थियों के अंकों में बदलाव

 

यूपी बोर्ड के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों ने सोमवार को स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) का परिणाम जारी कर दिया। इस साल हाईस्कूल में 5495 और इंटर में 25699 कुल 31194 छात्र-छात्राओं ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इनमें से क्रमश: 815 और 5131 कुल 5946 (19.06 प्रतिशत) परीक्षार्थियों के अंकों में वृद्धि, कमी या परिवर्तन हुआ है।



इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के अंकों में बदलाव से साफ है कि कॉपी जांचने वाले शिक्षकों ने किस कदर लापरवाही बरती है। चाहे नंबर कम हुए हों या ज्यादा या फिर जोड़ने में परिवर्तन हुआ हो, हर स्तर पर लापरवाही हुई है। ये तो वे परीक्षार्थी हैं जिन्होंने अपने अंक से संतुष्ट न होकर स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। तमाम परीक्षार्थियों ने तो आवेदन ही नहीं किया।


वहीं प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े 23 जिलों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 2090 छात्र-छात्राओं के अंकों में स्क्रूटनी में परिवर्तन हुआ है। क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि हाईस्कूल में 2316 परीक्षार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था जिनमें से 374 के अंकों में वृद्धि, कमी या परिवर्तन हुआ है।


वहीं इंटरमीडिएट में 10001 परीक्षार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था जिनमें से 1717 के अंकों में वृद्धि, कमी या परिवर्तन हुआ है। यानि स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले 12317 परीक्षार्थियों में से 2091 (16.97 प्रतिशत) के अंकों में बदलाव हुआ है।

आरटीआई में 254 परीक्षार्थियों ने देखी कॉपी

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के 254 छात्र-छात्राओं ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत अपनी कॉपियां देखी हैं। क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार के अनुसार इंटर में 175 और हाईस्कूल में 79 परीक्षार्थियों ने दस रुपये फीस जमा करते हुए अपनी कॉपी देखी है। वहीं पिछले साल इंटर के 157 और हाईस्कूल के 53 कुल 210 परीक्षार्थियों ने आरटीआई के तहत अपनी कॉपी देखी थी।