14 July 2025

ऑफलाइन तबादले के लिए 17 से धरना

प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की ऑफलाइन स्थानांतरण सूची जारी करने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने 17 जुलाई से माध्यमिक शिक्षा निदेशक के लखनऊ शिविर कार्यालय पर बेमियादी धरने का निर्णय लिया है।


संगठन के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का इलाज एम्स में चलने के कारण संगठन ने 14 जुलाई का धरना स्थगित करते हुए 17 जुलाई कर दिया है। संगठन ने शिक्षा निदेशक से मांग की है कि शासनादेश के अनुसार ऑफलाइन स्थानांतरण सूची तत्काल जारी की जाए।