बाराबंकी के सिरौली गौसपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक शिक्षक ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनोखी पहल की है। करौरा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रहलाद कुमार विमल स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रों के घर जाकर पौधरोपण कर रहे हैं।
शुक्रवार को शिक्षक प्रहलाद कुमार करौरा गांव में दिवाकर, संचित, अनुभव, ऋषभ और चाहत समेत छह छात्रों के घर पहुंचे। उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ मिलकर फल, फूल और छायादार पौधे लगाए।
प्रहलाद कुमार ने बताया कि वह एक नया अभियान चला रहे हैं। उनका मानना है कि सिर्फ पौधे देने से काम नहीं चलेगा। कई बार छात्र पौधों की देखभाल नहीं करते और वे नष्ट हो जाते हैं। इसलिए वह खुद छात्रों के घर जाकर उनके माता-पिता की मौजूदगी में पौधरोपण करते हैं। इससे पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी छात्र और अभिभावक दोनों की हो जाती है। शिक्षक प्रहलाद कुमार यह अभियान प्रतिदिन स्कूल की छुट्टी के बाद जारी रखेंगे।