14 July 2025

स्कू्लों के मर्जर के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

लखनऊ। स्कू्लों के मर्जर के खिलाफ संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने अन्य संगठनों को भी साथ लेकर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। रविवार को एस-4 के महासचिव आरके निगम तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अगुवाई में हुई बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि मर्जर से लाखों की संख्या में दलित पिछड़े एवं निर्धन बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे और हजारों की संख्या में पदोन्नति के पद समाप्त हो जाएंगे एवं रसोईया, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के पद समाप्त हो जाएंगे।



मौजूद कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि सरकार शिक्षा के निजीकरण की ओर बढ़ रही है। 28 जुलाई को मर्जर के खिलाफ प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी के द्वारा मर्जर के खिलाफ पत्र प्रेषित किया जाएगा। यह भी तय किया गया कि एस-4 के पदाधिकारी उन संगठनों से भी संपर्क करेंगे जो इसके घटक में शामिल नहीं हैं उनको भी मर्जर के विरोध में एकजुट करने का प्रयास करेगे और संयुक्त रूप से एक बड़े कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।