बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में अंत:जनपदीय स्थानान्तरण और समायोजन को लेकर आपत्ति होने लगी है। खास तौर से उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों का विषय देखे बगैर तबादला कर दिया गया है। इस पर शिक्षकों ने अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है।
आरटीई 2009 के मानकों के अनुसार प्राथमिक स्तर पर 0-60 छात्र संख्या पर कम से कम दो स्थायी शिक्षक होना अनिवार्य है तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 छात्र संख्या तक विषयवार कम से कम तीन शिक्षक होने चाहिए। इनमें एक शिक्षक गणित एवं विज्ञान, एक शिक्षक भाषा और एक शिक्षक सामाजिक विषय का होना अनिवार्य है। हालांकि तबादले में मानकों का पालन नहीं किया गया। 100 छात्रसंख्या तक वाले स्कूलों को एकल (केवल एक शिक्षक की तैनाती) कर दिया गया। उच्च प्राथमिक स्तर पर न तो विषयवार रिक्तियां और न ही विषयवार सरप्लस शिक्षकों की सूची प्रदर्शित की गई। उच्च प्राथमिक स्तर पर कई विद्यालय गणित/विज्ञान, सामाजिक विषय और भाषा शिक्षक विहिन हो गए।