14 July 2025

बच्चों के भविष्य से खेलने वाले स्कूल विलय को बना रहे मुद्दा

  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्कूल मर्जर (विलय) का विरोध कर रही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। रविवार को प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के विलय के मुद्दे पर कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। विपक्ष को जनहित के मुद्दों या शिक्षा की गुणवत्ता से कोई लेना देना नहीं है। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक सरकार में रहे, उत्तर प्रदेश के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते रहे। राजनाथ सिंह ने शिक्षा मंत्री रहते हुए नकल अध्यादेश लागू किया था जिसे सपा की सरकार में समाप्त कर दिया गया था।



समाजवादी पार्टी शिक्षा के प्रति नहीं, बल्कि अपराध और माफियाओं के प्रति गंभीर है। शिक्षा के मामले में समाजवादी पार्टी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार केवल उन विद्यालयों को मर्ज कर रही है जहां बच्चे नहीं हैं। हाईकोर्ट ने भी इस पर मुहर लगाते हुए सरकार के फैसले को सही ठहराया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद सपा की टिप्पणी खोखली है। शिक्षा को लेकर हमारी सरकार बहुत गंभीर है। सबसे अधिक सुधार हमारी सरकार में हो रहा है। पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराई जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में जब चुनाव आते हैं, तो सपा गुंडे माफियाओं और अपराधियों को आगे बढ़ाती है। बिहार में भी राष्ट्रीय जनता दल अपने गुंडे-माफियाओं और अपराधियों को आगे कर देती है। जिससे भाजपा और उसके गठबंधन दलों की सरकारों को बदनाम किया जा सके। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि जो गुंडागर्दी और अपराध करेगा, उसकी एनडीए गठबंधन की सरकारों में खैर नहीं है। वहीं कोटा के कोचिंग सेंटरों पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जनाधारहीन हो गए है। देश की सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। दुर्व्यवहार करना गलत है। प्रदेश अध्यक्ष के चयन मुद्दे पर कहा कि जो पार्टी का काम है वो पार्टी को करने दीजिए। कांवर यात्रा पर सपा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने रामभक्तों पर गोली चलवाई है और शिव भक्तों पर लाठी चलवाई है। अखिलेश का पूरा कार्यकाल हिंदू विरोधी और मुस्लिम तुष्टीकरण का है। सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली न करें। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के बिहार चुनाव को लेकर दिए बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा जनता के बीच जाती है। मतदाताओं का आशीर्वाद पाती है। बिहार में भी एनडीए गठबंधन की सरकार फिर से बनने जा रही है। 2027 में यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।


‘शहीदों के सपनों को पूरा करना है’

प्रयागराज,

। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिन्होंने हमारे देश पर शासन किया वही आज भारत से पीछे हैं। डिप्टी सीएम ने रविवार शाम सिविल लाइंस में शहीद वॉल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने और मौलश्री का पौधा लगाने के बाद कही। डिप्टी सीएम ने शहीदों को पुष्प अर्पित करने के बाद कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने वालों ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। अब देशवासियों को शहीदों के सपनों को पूरा करना है। जो देश के लिए शहीद हुए, वे हमारे पूर्वज भी हैं और शहीद वॉल पर दीपक जलाना अपने पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर शहीद वॉल के निर्माण में सहयोग देने वाले भारत भाग्य विधाता संस्था के वीरेंद्र पाठक एवं समिति के सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी, संजय गुप्ता, निर्मला पासवान, राजेश शुक्ला, केवी पांडेय, अनामिका चौधरी आदि मौजूद रहीं।


‘सावधान होकर 2027 को लक्ष्य बनाएं कार्यकर्ता’

प्रयागराज। ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में सम्मिलित होने रविवार को शहर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भेंट कर 2027 के चुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ लगने को कहा। कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सावधान और सजग होकर 2027 के चुनाव को लक्ष्य बनाएं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, संगठन की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करें। डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘धर्मनिरपेक्ष’ और ‘समाजवाद’ की नकली व झूठी बैसाखियों का सहारा लेकर कांग्रेस ने लंबे समय तक देश की सत्ता को अपने शिकंजे में कसने का सपना पाला था। लेकिन कालचक्र ने उसका यह तिलिस्म तोड़ दिया।