14 July 2025

प्रेस रिलीज: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, आयकर रिटर्न (आईटीआर) में कटौती और छूट के फर्जी दावों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू

 *प्रेस रिलीज:* इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

→ *आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न (आईटीआर) में कटौती और छूट के फर्जी दावों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है।* संगठित रैकेट, झूठी फाइलिंग और लाभकारी प्रावधानों के दुरुपयोग की जाँच की जा रही है।


→ यह बड़े पैमाने पर सत्यापन, *धारा 10(13ए), 80जीजीसी, 80ई, 80डी, 80ईई, 80ईईबी, 80जी, 80जीजीए और 80डीडीबी के अंतर्गत कटौतियों* जैसे लाभकारी प्रावधानों के दुरुपयोग के विस्तृत विश्लेषण के बाद किया गया है, जो अक्सर पेशेवर बिचौलियों की मिलीभगत से होता है। संदिग्ध पैटर्न की पहचान के लिए उन्नत एआई उपकरणों और तृतीय-पक्ष डेटा का उपयोग किया जा रहा है।