14 July 2025

पुरानी पेंशन बहाली को एक अगस्त से देश में रोष मार्च

लखनऊ,  । नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक रविवार को हुई। बैठक का नेतत्व एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने की। बैठक का संचालन करते हुए राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा ने करते हुए पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम का प्रस्ताव पास कराया। इस मौके पर देश भर के पदाधिकारियों के सहमति के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि एक अगस्त को देश भर में रोष मार्च निकाला जाएगा। पांच सितंबर को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सामूहिक उपवास होगा। इसके बाद एक अक्तूबर को एक्स पर कैंपेन के बाद 25 नवंबर को दिल्ली चलो अभियान चलेगा।



राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने इस दौरान कहा कि सरकार लगातार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। सरकारी स्कूलों को मर्जर के नाम पर कम किया जा रहा है। इससे शिक्षक व कर्मचारियों में काफी निराशा है। इसी क्रम में एक अगस्त 2025 को कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी जिला मुख्यालयों पर ओपीएस लागू करने को लेकर रोष मार्च निकाला जाएगा।