14 July 2025

इनकम टैक्स का छापा: इनकम टैक्स अधिकारियों ने दो शिक्षकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, कई अन्य राडार


 सुल्तानपुर-


इनकम टैक्स का छापा।


इनकम टैक्स अधिकारियों ने दो शिक्षकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।


सरकार को टैक्स भरने में गलत जानकारियां देकर हेराफेरी करने का आरोप।


जयसिंहपुर के सताही प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य राम जनम यादव व कूरेभार के बरौला प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका बिमलेश कुमारी को इनकम टैक्स ने पकड़ा।


जांच जारी,कई अन्य शिक्षक,शिक्षिकाएं राडार पर।


शिक्षा महकमा में हड़कम्प।


ITR रिटर्न में गड़बड़ झाला कर ज्यादा पैसा निकालने का आरोप।