14 July 2025

फर्जी टैक्स छूट लेने पर I-T डिपार्टमेंट का शिकंजा, एक साथ 200 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी

 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) ने सोमवार को देश भर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। डिपार्टमेंट के निशाने पर 200 से अधिक ऐसे लोग और संस्थाएं थीं जो फर्जी डोनेशन (Fake Donation) के नाम पर टैक्स चोरी करवाने में करदाताओं की मदद कर रहे थे। यह लोग और संस्थाएं, राजनीतिक पार्टियों को दिए जाने वाले चंदे, ट्यूशन फीस (Tutuion Fee), मेडिकल खर्च (Medical Fee) आदि के फर्जी दस्तावेज के जरिए टैक्सपेयर्स को टैक्स चोरी करने में मदद कर रहे थे। यह छापेमारी देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ की गई है।




क्या है मामला?

सेक्शन 80जीजीसी (Section 80 GGC) के तहत रजिस्टर्ड पॉलिटिकल पार्टियों के डोनेशन पर टैक्स में छूट मिलती है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोमवार को ऐसे लोगों और संस्थाओं पर छापेमारी की जो पॉलिटिकल पार्टियों को फर्जी डोनेशन का पेपर तैयार करते थे। कई बार ऐसे लोग टैक्स बचाने के लिए गैररिजस्टर्ड या संदिग्ध संस्थाओं के जरिए फेक डोनेशन करते हैं। छापेमारी का टारगेट ऐसे नेटवर्क भी हैं जो फर्जी ट्यूशन फीस, मेडिकल बिल अन्य टैक्स में बचत करने वाले डॉक्यूमेंट तैयार करते हैं और करदाताओं को टैक्स चोरी में मदद करते हैं।


क्या कह रहे हैं अधिकारी

ये छापे ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत कटौतियों की मिलने वाली सुविधा के दुरुपयोग का बचाना है। अधिकारियों का कहना है कि इस कई टैक्सपेयर्स बिना सही दस्तावेजों के अपने क्लेम को काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहे थे। ऐसे सभी लोग टैक्स की चोरी कर रहे थे।



डिपार्टमेंट ने लॉन्च किया का “NUDGE” कैंपेन

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आज की छापेमारी “NUDGE” कैंपेन के बाद की है। यह वही कैंपेन है जिसमें करदाताओं को उनके संदिग्ध और असमर्थित कटौतियों के बारे में जानकारी दी गई थी। साथ ही सलाह दी गई थी कि किसी भी पेनाल्टी से बचने के लिए रिवाइज्ड या अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर दें।