प्रदेश में पांच हजार प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के विलय के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिला अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह बबलू और शहर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी व शहजाद आलम शामिल रहे। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जन विरोधी कार्य कर रही है। शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर सरकार छोटे बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल रही है।
विलय के विरोध में आप का आंदोलन नौ से
बेगम हजरत महल पार्क से कलेक्ट्रेट तक गुरुवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।
लखनऊ। कम छात्र संख्या वाले परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का विलय पास के दूसरे विद्यालय में किए जाने का आम आदमी पार्टी (आप) विरोध करेगी। वह नौ जुलाई से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि वह छात्रों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे।