04 July 2025

अफवाहों से बचें : स्कूल मर्जर को लेकर किसी तरह के पुनर्विचार के लिए यह निर्देश नहीं

 अफवाहों से बचें :



स्कूल मर्जर को लेकर किसी तरह के पुनर्विचार के लिए यह निर्देश नहीं है।


किसी बाल वीर सिंह नाम के शख्स ने केंद्र की स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र भेजा था, उसी पत्र को प्रदेश के समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक को मात्र फॉरवर्ड किया गया है। 


पत्र को फॉरवर्ड करने की आजकल प्रथा चल रही है। इसे किसी तरह का पुनर्विचार का निर्देश न समझें। यह रूटीन ऑफिस वर्क है।