प्रतापगढ़। विद्यालय के युग्मन के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने सदर विधायक राजेंद्र मौर्य को ज्ञापन सौंपा है।
नगर अध्यक्ष मनोज पांडेय की अगुवाई में शिक्षकों ने विधायक से मुलाकात की। मनोज पांडेय ने कहा कि सरकार के प्रस्तावित पेयरिंग विद्यालय योजना न केवल शिक्षकों के हितों के प्रतिकूल है, बल्कि इससे बच्चों की शिक्षा पर भी विपरीत प्रभाव डालेगी। नगर मंत्री सुधीर सिंह ने योजना को निरस्त किए जाने की मांग की। सदर विधायक ने मामले को शासन स्तर पर अवगत कराने का आश्वासन दिया।