04 July 2025

स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के फलस्वरूप अर्ह पाये गये शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त एवं कायभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में।

 

विषय-स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के फलस्वरूप अर्ह पाये गये शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त एवं कायभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में।


उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के कार्यालय के पत्रांक / बे०शि०प०/7697-7778/2025-26 दिनांक 01.07.2025 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि परिषद के पत्र संख्या-बे०शि०प०/7149-7229/2025-26 दिनांक 26-06-2025 के कम में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा विकसित साफटवेयर के माध्यम से स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन की कार्यवही करते हुये दिनांक 30-06-2025 को सूची निर्गत की गयी है।


अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन प्रकिया में अध्यापक / अध्यापिकाओं के कार्यमुक्त किये जाने एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश प्राप्त हुये हैं।


उक्त निर्देश के अनुपालन में आपको सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्र की प्रति संलग्न कर इस आदेश के साथ प्रेषित कि पत्र में उल्लिखित विवरणानुसार अध्यापक / अध्यापिकाओं के कार्यमुक्त किये जाने एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने सम्बन्धी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें