04 July 2025

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे रेलकर्मी

 


प्रयागराज। पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग की मांग को लेकर रेलकर्मियों ने बृहस्पतिवार को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के बैनर तले हुए प्रदर्शन में प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उत्तर रेलवे के कार्मिक अधिकारी आईआर को सौंपा गया।



रेलकर्मी दोपहर भोजनावकाश के दौरान सूबेदारगंज स्थित महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन देने का प्रयास पहले महाप्रबंधक को किया गया, लेकिन रेलवे बोर्ड के अफसरों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में होने की वजह से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। बाद में कार्मिक अधिकारी को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस

मौके पर कर्मचारी संघ के महामंत्री रूपम पांडेय, अजय सिंह, आशीष मिश्र, सत्यम गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, निर्भय सिंह, बीरबल ठाकुर और पवन मालवीय आदि रहे।