04 July 2025

विद्यार्थियों और शिक्षकों की ऑनलाइन दर्ज होगी उपस्थिति

 




प्रतापगढ़। जिले में संचालित सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों की अब ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। यूपी बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति का डाटा प्रतिदिन दर्ज किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जुलाई से ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य किया है। साथ ही डीआईओएस को पत्र भेजकर स्कूलों में उपस्थिति दर्ज

कराने के निर्देश दिए हैं।


माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पत्र में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थित प्रक्रिया को पारदर्शी, सुसंगठित एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने को ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू की है। डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा गया है। जिले में इसका अनुपालन भी शुरू कर दिया गया है।