कर्मचारी चयन आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने साफ किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसका अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा और उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
सबसे खास बात है कि परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय और परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की लाइव फोटोग्राफी की जाएगी। परीक्षा के अंत में भी अभ्यर्थियों का फोटो लिया जाएगा। अभ्यर्थी को पूरे समय अपने चेहरे को कैमरे में स्पष्ट रूप से दिखाना अनिवार्य होगा। केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है।
गेट बंद होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, घड़ी, किताबें, पेन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। केवल पारदर्शी पानी की बोतल लाने की अनुमति होगी। परीक्षा के दौरान बिना अनुमति हॉल छोड़ने पर पुनः प्रवेश नहीं मिलेगा और अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द मानी जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को अपना मूल विकलांगता प्रमाणपत्र साथ लाना होगा। उन्हें 20 मिनट प्रति घंटे का अतिरिक्त समय और स्क्राइब की सुविधा प्रदान की जाएगी, बशर्ते प्रमाणपत्र आयोग के प्रारूप के अनुसार हो। स्क्राइब संबंधित परीक्षा का अभ्यर्थी नहीं होना चाहिए, अन्यथा दोनों की उम्मीदवारी रद्द की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में वीडियो निगरानी की व्यवस्था होगी और प्रवेश से पहले फ्रिस्किंग (जांच) की जाएगी। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अनुचित व्यवहार पर अभ्यर्थी की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी तथा उसे भविष्य की परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सकता है। आयोग ने आश्वासन दिया है कि यदि किसी तकनीकी कारण से परीक्षा बाधित होती है, तो अभ्यर्थी का समय बर्बाद नहीं होगा और समय की पूर्ति की जाएगी।
प्रवेश पत्र और पहचान पत्र होगा अनिवार्य
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र और एक वैध फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी। मान्य पहचान पत्रों में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, सरकारी/ कॉलेज/ स्कूल की ओर से जारी आईडी कार्ड आदि शामिल हैं। यदि पहचान पत्र में दर्ज जन्म तिथि, प्रवेश पत्र में लिखी जन्मतिथि से मेल नहीं खाती है, तो 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र (केवल मान्यता प्राप्त बोर्ड या सरकारी निकाय द्वारा जारी) मूल रूप में लाना अनिवार्य होगा।