डीएलएड की परीक्षा अगस्त अंत में
प्रयागराज। डीएलएड के विभिन्न बैच के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अगस्त अंत में प्रस्तावित है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य से परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका के संबंध में सूचनाएं मांगी है। प्रथम सेमेस्टर में लगभग 1.91 लाख जबकि तृतीय सेमेस्टर में तकरीबन 66 हजार अभ्यर्थी प्रशिक्षणरत हैं।