22 July 2025

शिक्षकों के लिए बनाई जाए स्थायी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीतिः अनुराग

 

रायबरेली। परिषदीय शिक्षकों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की नीति जारी करने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु संघर्ष की रणनीति तय करने हेतु शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षक नेता अनुराग द्विवेदी ने बताया कि कई जनपदों में शिक्षक अपने ग्रह जनपद से दूर कई वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। इसके बाद भी उन शिक्षकों का तबादला उनके ग्रह जनपद में नही हो रहा है। शिक्षक नेता संजीव सोनी ने बताया कि अभी माह जून में विभाग द्वारा जो अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की नीति जारी की गई थी उसमें चार जनपदों



जालौन, हमीरपुर, बाँदा और ललितपुर में रिक्तियाँ दिखाने के बाबजूद एक भी स्थानांतरण नही किया गया। शिक्षक नेता राहुल द्विवेदी ने कहा कि आज शिक्षकों के माता-पिता बुजुर्ग हो चुके है और बीमार भी रहते हैं ऐसे में शिक्षक अपने माता-पिता व परिवार से दूर रहकर उनकी सेवा करने व पारिवारिक कर्तव्यों के निर्वहन का अवसर प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। शिक्षक नेता नितिन सोनी ने बताया कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण न होने से शिक्षकों में गहरा रोष व्याप्त है और अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए विभाग को एक स्थायी नीति बनाकर जारी करना चाहिए जिससे


ज्यादा से ज्यादा शिक्षक अपने गृह जनपद पहुँच सकें। इस अवसर पर पुरुषोत्तम सोनी, आशीष गुप्ता, विवेक शास्त्री, राहुल वर्मा, गरिमा सिंह, प्रदीप पटेल, गरिमा सचान, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मानवेन्द्र सिंह गुर्जर, मोहित मिश्रा, मोहित अवस्थी, आशुतोष यादव, सत्यनाम सिंह, अंकित सोनी, आशीष तिवारी, वैभव द्विवेदी, रामजी प्रजापति, अर्चना वर्मा, संगीता पटेल, अंकुश त्रिपाठी, कुलदीप सिंह यादव, राहुल कुमार यादव, सुनील सिंह, सनप्रीत सिंह, पारुल सोनकिया, दीप्ति तिवारी, गौरव बाजपेयी आदि समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे