लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के स्मार्ट क्लास अब नए उपकरणों से लैस होंगे। सरकार ने स्मार्ट क्लासेज में इंटरेक्टिव बोर्ड, इंटरेक्टिव डिस्प्ले,ऑडियो विजुअल सेटअप आदि लगाने की मंजूरी दे दी है। टेक्निकल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की संस्तुति के बाद यह निर्णय किया गया है। इसके लिए समग्र शिक्षा योजना से धन उपलब्ध कराने के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशालय को निर्देश जारी किए गए हैं।