23 August 2025

शिक्षकाें की 10 किमी दूर बीएलओ ड्यूटी गलत : प्रकाश

 


श्रावस्ती। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार देर शाम जूनियर हाईस्कूल भिनगा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ल ने की। बैठक में संगठन विस्तार और पंचायत चुनाव में लगी बीएलओ ड्यूटी संबंधी समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई।



नीलमणि शुक्ल ने कहा कि सोमवार से पूरे प्रदेश में संगठन की सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है। सभी पदाधिकारी जिले में कार्यरत सभी शिक्षकों को संगठन का सदस्य बनाने का प्रयास शुरू करें। सदस्यता अभियान 10 सितंबर तक चलेगा। एक सितंबर से हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें शिक्षक और छात्र विद्यालय को स्वच्छ, हरित और प्रेरणास्थल के रूप में बनाने, विद्यालय के संसाधन को राष्ट्र का संसाधन मानते हुए उसकी सुरक्षा करने, संस्कार युक्त शिक्षक और भेदभाव रहित समाज बनाने का संकल्प लेंगे। जिला महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव में एकल शिक्षक वाले विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी 10 किलोमीटर दूर लगाई गई है। इससे पठन-पाठन बाधित हो रहा है। बैठक में संगठन मंत्री संतोष मिश्र, जितेंद्र द्विवेदी, प्रदीप पटेल, राजकुमार सिंह चौहान, जय शंकर त्रिपाठी, रमेश मिश्र, महेश मिश्र, सौरभ, अंकित आदि