23 August 2025

रिश्वत मामले में बीईओ को बीएसए ने जारी किया नोटिस


#हरदोई: रिश्वत मामले में बीईओ सीमा गौतम को बीएसए ने जारी किया नोटिस


सुरसा ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम को बीएसए ने रिश्वत मामले में नोटिस जारी किया है। वायरल हुए ऑडियो में शिक्षक मुनेन्द्र कुमार द्वारा रिश्वत के पैसे वापस मांगने की बात सामने आई है। मामला गंभीर तब हुआ जब शिक्षक का निलंबन हटाने के लिए जांच पर फेवर दिखाने के लिए बीईओ से रिश्वत मांगी गई थी। इसके अलावा बीईओ पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। जांच अधिकारी बदल जाने के बाद शिक्षक ने बीईओ को फोन कॉल के जरिए रिश्वत वापस करने को कहा था। वायरल ऑडियो ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। बीएसए ने नोटिस जारी कर बीईओ से विस्तृत जवाब मांगा है।  



यह मामला शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।