*अति महत्वपूर्ण*
*1- समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी*
*2- समस्त ARP*
*3- समस्त शिक्षक संकुल*
*4- समस्त विद्यालयों के प्र. अ./इं. प्र. अ.*
*कृपया ध्यान दें।*
*महानिदेशक* महोदया की अध्यक्षता में *25.08.25* को *यू-डायस के संबंध में समीक्षा* प्रस्तावित है। *शैक्षिक सत्र 2024-25 में यू डायस पोर्टल पर कक्षा-5 एवं 8 पास के पासआउट बच्चों को इम्पोर्ट संबंधित विद्यालयों से समन्वय कर इम्पोर्ट कराये*, तथा *यू डायस पोर्टल पर कक्षा-1 में 6800 बच्चों की नवीन एंट्री कराये* है, साथ ही *शैक्षिक सत्र 2023-24 के नामांकन के सापेक्ष सत्र 2025-26 के नामांकन में 78000 का गैप क्यो हुआ है।* का स्पष्ट कारण दें।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि *उक्त 3 विदुओ पर दिनांक 23.08.2025 समय अपराह्न 2 बजे* तक प्रत्येक दशा में यू डायस पोर्टल पर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। *अन्यथा की स्थिति में संबंधित विद्यालय के समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेशो तक रोकते हुए, एक वेतन वृद्धि रोक दी जाएगी।*
*आज्ञा से*
*Bsa Bareilly*