बिलासपुर। बीएलओ की ड्यूटी लग जाने का विरोध कर रहे एक शिक्षक ने परवेक्षक के साथ ही अभद्र व्यवहार कर डाला। बाद में परवेक्षक ने शिक्षक के विरुद्ध कार्रवा
बीएलओ की ड्यूटी लग जाने का विरोध कर रहे एक शिक्षक ने परवेक्षक के साथ ही अभद्र व्यवहार कर डाला। बाद में परवेक्षक ने शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र सौंपा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मौजूदा समय में बीएलओ के कार्य हेतु शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही हैं। ताकि समय से मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कर वोट जोड़ने तथा काटने का कार्य सम्पन्न किया जा सके। इसी बीच बीएलओ की ड्यूटी लगाने पर एक शिक्षक भड़क उठा। वह रात्रि में झगड़ा करने परवेक्षक के घर पहुंच गया और उसने मकान के गेट पर ही गाली गलौज शुरू कर दी।
करीब एक घंटे तक शिक्षक यहां हंगामा करता रहा। इसके बाद परवेक्षक को धमकाते हुए देख लेने की बात कहकर वहां से चला गया। बताया जा रहा है कि ड्यूटी को लेकर उत्पात मचाने वाला शिक्षक तहसील के गांव तालमहावर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। जिसने परवेक्षक के साथ जमकर बदसुलूकी की और ड्यूटी लगाने वाले अधिकारियों को भी देख लेने की रौब दिखाया। उधर, मंगलवार की सुबह परवेक्षक ने एसडीएम अरुण कुमार सिंह से मुलाकात की और उन्हें इस प्रकरण से अवगत करवाया। साथ ही गाली गलौज व सबको देख लेने का एक ओडियो भी एसडीएम को सुनाया। वहीं, एसडीएम ने इस पर संज्ञान लेने हेतु कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस पर एसडीएम ने बताया कि इलेक्शन कमीशन की गाइड लाइन के अनुसार बीएलओ के कार्य हेतु शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। अगर इसमें कोई लापरवाही बरतता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित है।