जटहा बाजार, विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र के पचफेड़ा स्थित संविलयन विद्यालय परिसर व क्लास रूम में एक ग्रामीण ने 13 सीसी कैमरे लगवाया है। वह प्रति दिन खुद निगरानी करता है। इसे लेकर महिला शिक्षिका ने आपत्ति जतायी तो गुरुवार को ग्रामीण से तीखी नोंक झोंक हुई।
पचफेड़ा के संविलियन विद्यालय परिसर से लेकर क्लास रूम तक गांव के बृजेन्द्र पाण्डेय ने कुल 13 सीसी टीवी कैमरे लगवाए हैं। वही खुद इनकी निगरानी करते हैं। आठ क्लास रूम में कैमरो को लेकर शिक्षकों को आपत्ति है। शिक्षकों का कहना है कि परिसर में कैमरा रहे। रसोई रूम के गेट व क्लास रूम के बाहर कैमरा रहे लेकिन रूम में नहीं रहना चाहिए। महिला शिक्षक हैं। विद्यालय परिसर में प्रतिदिन गांव के पांच से दस लोगों का जमावड़ा रहता है।
इसे लेकर सुबह प्रधानाचार्य अनिल यादव की बृजेन्द्र पाण्डेय सहित कुछ ग्रामीणों से तीखी बहस हो गई। बीईओ जयंत भारती मौके पर पहुंचे। सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ग्रामीणों और
शिक्षा विभाग के लोगों के बीच पुलिस की मौजूदगी में वर्ता चली। बीईओ ने कक्षाओं के अंदर लगे कैमरे हटाने को कहा तो बृजेन्द्र पाण्डेय ने इनकार कर दिया। नाराज होकर चले गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी जयंत भारती ने एमडीएम की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य से हटा कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीनिवास चौहान को दे दी। वार्ता में प्रधानाचार्य अनिल यादव, शक्ति शर्मा, अर्चना पाण्डेय, नागेंद्र कुशवाहा, पुरूषोत्तम सहित प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, अवधेश
कुमार, ओमकार नाथ चौधरी, अनिल कुमार, अजय तिवारी, धनंजय तालुकदार, धनंजय सिंह, विकास तिवारी, ओंकार नाथ चौधरी आदि शिक्षक व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी विशुनपुरा जयंत भारती ने बताया की मामले में काफी देर तक वर्ता चली। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। बीएसए से वार्ता कर कोई निर्णय लिया जाएगा। एमडीएम बनवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी दी गई है।