24 August 2025

10वीं के छात्र को थप्पड़ मारना शिक्षक के लिए बना जानलेवा, स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंचा बच्चा और फिर...

 

शिक्षक ने पीठ पर थप्पड़ मारा, इसलिए छात्र पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया। उसने पिस्तौल भी लहराई और शिक्षक की ओर दौड़ा। हालांकि, कोई अनहोनी नहीं हो पाई, क्योंकि उसके सहपाठियों ने उसे रोक दिया।


पुलिस ने कक्षा 10 के छात्र को गिरफ्तार कर लिया। उसकी 9एम एम पिस्तौल जब्त कर ली गई। घटना झाड़ग्राम जिला के अंतर्गत आने वाले गोपीबल्लभपुर 2 ब्लाक के हाई स्कूल में हुई। इस घटना से स्कूल व इलाके में हड़कंप मच गया है।


क्या है पूरा मामला?

पता चला है कि यह घटना इतिहास की कक्षा के दौरान दूसरे पाली में शुरू हुई। पीछे की बेंच पर बैठा छात्र सामने वाले छात्र को परेशान कर रहा था, इसलिए शिक्षक ने उसे रोका। लड़के ने बात नहीं मानी। बाद में शिक्षक ने जाकर देखा कि उसने नोटबुक में कुछ भी नहीं लिखा था।


शिक्षक ने जड़ा थप्पड़

शिक्षक ने गुस्से में उसे डांटा और पीठ पर थप्पड़ मार दिया। बताया जाता की कक्षा के बाद वह छात्र प्रधानाध्यापक से शिकायत करने गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर वह घर चला गया। वापस पिस्तौल लेकर लौटा।


टीचर पर तानी पिस्टल

छात्र ने प्रिंसिपल के कमरे में बैठे शिक्षक पर बंदूक तान दी। उसके सहपाठी उसे किसी तरह बाहर ले गए। बाद में नगर निगम के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।


इतिहास के शिक्षक के द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया। छात्र के पास पिस्तौल कहां से आई पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।