24 August 2025

कॉलेज में शिक्षक की पिटाई से इंटर की छात्रा बेहोश

 

बीकापुर (अयोध्या)। भारती इंटर कॉलेज में शनिवार सुबह पढ़ाई के दौरान एक संविदा शिक्षक ने इंटर की एक छात्रा की डंडे से पिटाई की। इसके बाद छात्रा स्कूल में ही बेहोश हो गई। आनन-फानन उसे सीएचसी बीकापुर लाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर अभिभावक व ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया। पिता ने कोचिंग पढ़ने का दबाव बनाने के लिए बेटी के उत्पीड़न का आरोप लगाया है।



बीकापुर निवासी छात्रा भारती इंटर कॉलेज की छात्रा है। आरोप है कि

शनिवार को किसी बात से नाराज होकर संविदा शिक्षक इंद्रसेन यादव ने स्कूल में उसकी डंडे से पिटाई की। इसके बाद वह बेहोश हो गई तो सुबह 8:30 बजे परिजनों को सूचित किया गया। जानकारी पर भाई समेत काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और गेट पर प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ने


पर एसडीएम श्रेया व कोतवाली पुलिस भी मौके पर आई। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और छात्रा को अस्पताल भिजवाया गया।


एसडीएम ने दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट भेजी जा रही है। वहीं, छात्रा के भाई ने अध्यापक के विरुद्ध केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संवाद