इटावा। बीएसए ने विगत महीने में परिषदीय विद्यालयों से अनुपस्थित रहे शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। अनुपस्थित शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटा है। बीएसए की इस कार्रवाई की जद में जिले के 53 शिक्षक और 36 शिक्षामित्र आए हैं।
बीएसए डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने और संबंधित अधिकारियों ने बीते महीने में जिले के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 105 शिक्षक और शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले थे। सभी को सात दिन में जवाब देने के लिए नोटिस दिया गया था, इसमें से सिर्फ 16 शिक्षकों ने स्पष्टीकरण का जवाब दिया है। शेष 53 शिक्षक और 36 शिक्षामित्रों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके कारण इन पर कार्रवाई की गई है। बीएसए ने बताया कि अनुपस्थित रहने और लापरवाही बरतने पर 53 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि व 36 शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि स्कूलों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है, बच्चों की पढ़ाई किसी भी प्रकार बाधित न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है। बीएसए ने बताया कि बिना वाजिब कारण बताए अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।