प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती और प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के बीच इस बार स्पर्धा काफी कठिन होने जा रही है। इन भर्तियों के लिए साढ़े सात लाख से अधिक नए अभ्यर्थियों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आवेदनों की संख्या 11 लाख तक पहुंच सकती है।
राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों और प्रवक्ता के 1518 पदों पर भर्ती के लिए इन दिनों ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आयोग की वेबसाइट पर ओटीआर नंबर प्राप्त करने वालों की संख्या शनिवार तक 29 लाख 32 हजार 884 तक पहुंच गई है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन 14 जुलाई को जारी हुआ था। उस वक्त लगभग 21 लाख 75 हजार ओटीआर हुए थे।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हुई थी। 15 दिन बाद ही 12 अगस्त से प्रवक्ता भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। दोनों ही भर्तियों में शामिल होने के लिए बीएड की डिग्री अनिवार्य शैक्षिक अर्हता है। ऐसे में बीएड अभ्यर्थियों को एक साथ दो बड़ी भर्तियों का तोहफा मिल गया। इसी वजह से डेढ़ माह के
भीतर साढ़े सात लाख से अधिक नए ओटीआर हो गए हैं।
अगर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती या प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदनों की संख्या 11 लाख तक पहुंची है या इससे ऊपर जाती है तो आयोग की किसी भी परीक्षा में आवेदनों की संख्या का नया रिकॉर्ड होगा। इससे पहले आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए 1069007 आवेदन आए थे। आयोग के सूत्रों का कहना है कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदनों की संख्या नया रिकॉर्ड बना सकती है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का विज्ञापन जारी होते ही बढ़ेंगे ओटीआर
आयोग की वेबसाइट पर ओटीआर की संख्या अभी और बढ़ेगी। एलटी ग्रेड व प्रवक्ता भर्ती के लिए रोज हजारों की संख्या में ओटीआर हो रहे हैं। आयोग जल्द राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है। आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए ओटीआर जरूरी है। ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद ओटीआर की संख्या काफी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।