त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण-2025
'BLO आपके द्वार' अभियान (19 अगस्त-29 सितंबर, 2025)
त्रिस्तरीय पंचायत नामावली पुनरीक्षण-2025: 'BLO आपके द्वार' अभियान शुरू
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण 2025 के लिए 'BLO आपके द्वार' अभियान 19 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटियां सुधारने तथा मृत एवं स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम हटाने का कार्य किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे BLO को परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर देकर अहम भूमिका निभाएं और अपनी जानकारी अपडेट करवाएं। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट https://sec.up.nic.in विजिट करें।
लोगों से आग्रह किया गया है कि लोकतंत्र को मजबूती देने में सहयोग करें और मतदाता सूची में सही नाम सुनिश्चित करें।