24 August 2025

नामांकन और उपस्थिति की गुणवत्ता पर जोर दें शिक्षक

 






मऊ। नगर क्षेत्र के विभिन्न संकुलों के अनुश्रवण के दौरान नगरशिक्षा अधिकारी रजितलाल रत्नाकर ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों के नामांकन और उपस्थिति के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना अपका कर्तव्य है। इसके लिए शिक्षण योजना बनाकर दैनिक शिक्षक डायरी में शैक्षिक गतिविधियों का उल्लेख अवश्य करें। नगर क्षेत्र के जमालपुरा और ख्वाजाजहांपुर में शिक्षक संकुल बैठक में नगरशिक्षा अधिकारी ने बच्चों और शिक्षक उपस्थिति पर ध्यान देने की बात कही। डीसी प्रशिक्षण दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री गणित , विज्ञान किट , प्रिंट रीच सामग्री और नवीन पाठ्य पुस्तकों के लर्निंग आऊट अवश्य देख लें और उसके अनुसार कक्षा शिक्षण सुनिश्चित करें।


पूर्व एआरपी चन्द्रधर राय ने फाईव निपुण टूल किट्स और प्रशिक्षण पर अनुभव शेयर किया। बैठक के अंत में सभी शिक्षकों ने अपना अनुभव साझा करते हुए प्रजेंटेशन दिखाया। संकुल प्रभारी कौशल्या देवी, रजनीश पांडेय, सर्वेश राय, शोभावती, माया सिंह, सुशील कुमार पांडेय, संजय शाही, सोनी यादव सहित शिक्षक उपस्थित रहे।