24 August 2025

शिक्षक ने छात्र को बिजली का तार ठीक करने के लिए पेड़ पर चढ़ाया

 

सुहास। कोरांव के संविलियन विद्यालय पथरताल में शुक्रवार को प्रधानाचार्य लालचंद्र पटेल द्वारा एक छात्र को पेड़ पर चढ़कर बिजली का तार ठीक कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसके बाद विभागीय अफसर हरकत में आए और प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया।



वहीं, वीडियो वायरल होने पर लोगों ने आक्रोश जाहिर किया है। खंड शिक्षा अधिकारी मो. रिजवान खान ने बताया कि प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्य सही मिलने पर कार्रवाई होगी।