*5 सितम्बर 2025 को देशभर के 1 करोड़ शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए रखेंगे उपवास।*
☝️☝️🤝🤝☝️☝️
देशभर के 1 करोड़ शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि *NMOPS के राष्ट्रीय आहवान पर दिनांक 05/09/2025* को *"शिक्षक दिवस"* के पावन अवसर पर *देशभर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक* लाखों लाख शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारीगण *पुरानी पेंशन बहाली की मांग* को लेकर
*OPS के लिए उपवास*
NMOPS का अखिल भारतीय बैनर आप सभी से विनम्र अपील करता है कि *5 सितम्बर 2025 को शिक्षक दिवस के दिन जहां कहीं भी रहें (घर, स्कूल,कालेज कार्यालय) उपवास रखे तथा उसके फोटोग्राफ्स, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करें* जिससे एक *व्यापक सन्देश केंद्र सरकार एवं सभी प्रदेश सरकारों तक* पहुंच सके।
याद रहे कि *उपवास को पूरी गंभीरता एवं सादगी* से मनाएं और *हाथों में श्लोगन लिखी हुई तख्तियां, सन्देश, NMOPS की टोपी ज़रूर लगाएं जिसमें OPS बहाली को लेकर रचनात्मक सन्देश रहे।* इस *उपवास* कार्यक्रम का *मक़सद* OPS बहाली के मुद्दे पर देश और प्रदेश की सरकारों को *नींद से जगाना* है कि *आप 4~4 OPS ले रहे हैं लेकिन देश की सरहदों पर दुश्मनों से देश की रक्षा और सुरक्षा करने वाले पैरामिलिट्री जवानों समेत 1 करोड़ शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारियों को इस संवैधानिक अधिकार से वंचित कर रखा है* जो कि अन्याय पूर्ण है और *NMOPS बैनर केंद्र सरकार को स्पष्ट सन्देश देना चाहता है कि NPS और UPS कर्मचारियों को मंज़ूर नहीं है और हम इसका खुलकर विरोध करते हैं।* सिर्फ और सिर्फ OPS चाहिए।
🙋♀️🙏🇮🇳🙏