शासनादेश सं0-68-5099/328/2025-अनुभाग-5 1/994409/ Basic Education Department/2025 दिनांक 16 जून 2025 एवं तत्क्रम में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक गुणा०वि०/ Pairing of Schools/2024/2025-26 दिनांक 20.06.2025 के क्रम में छात्रहित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दृष्टिगत जनपद अम्बेडकरनगर के अन्तर्गत अपर्याप्त छात्र नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों का स्थानीय परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए निकटस्थ परिषदीय विद्यालयों के साथ युग्मन (Pairing of Schools) किये जाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के सापेक्ष चिन्हित कुल 279 परिषदीय विद्यालयों का उनके नाम के सम्मुख अंकित परिषदीय विद्यालय के साथ युग्मन (Pairing of Schools) किये जाने का निर्णय लिया गया था।
उक्त युग्मन किये गये विद्यालयों में, विद्यालयों के बीच अत्यधिक दूरी तथा स्थानीय परिस्थितियों एवं छात्रहित / जनहित की आवश्यकताओं आदि को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गये अनुरोध के सापेक्ष निम्न विवरणानुसार अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा निर्गत युग्मन आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है-