हापुड़ की बीईओ निलंबित, मचा हड़कंप
हापुड़ : हापुड़ ब्लॉक के शिक्षकों के एरियर और अवकाश आवेदनों में विलंब के मामले में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने खंड शिक्षा अधिकारी रचना सिंह को निलंबित कर दिया गया। धर्मपुर 15 बिस्वा स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका उषा रानी ने एरियर के लिए आवेदन किया था।
रचना सिंह ने कई अन्य शिक्षकों के मामलों में भी देरी की। नियमानुसार एरियर का भुगतान 7 दिनों के भीतर किया जाना था। ऐसे में अपर शिक्षा निदेशक कामता रामपाल ने रचना सिंह को शासकीय कार्यों में लापरवाही का दोषी पाया।