28 August 2025

सहपाठी, प्रधानाध्यापक समेत छह पर हत्या व साजिश की एफआईआर


कमासिन (बांदा)। स्कूल में पांचवीं की छात्रा की मौत के मामले में सहपाठी समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश रचने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व दो स्कूलों का भी नाम शामिल है। पोस्टमार्टम में बेटी के सिर, कान व हाथ में चोट के निशान मिले हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। वहीं शिक्षामित्र व 2 स्कूलों को सेवा समाप्ति की सिफारिश की गई है। विभाग जांच की रिपोर्ट भेजा गया है।



कमासिन थाने के कमकुम्हाई गांव निवासी किन्नर देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी आठ वर्षीय बेटी प्राथमिक विद्यालय सगरे-एक में पढ़ती थी। सोमवार को वह घर आई तो उसके सिर, कान व हाथ में चोट के निशान थे। पूछताछ पर उसने बताया कि स्कूल में गणित परीक्षा देते समय दो छात्राओं और एक छात्र ने पीटा था। प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र वहां मौजूद थे। छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पोस्टमार्टम छात्रा की मौत हो गई। इस छात्रा का भाई चीख पड़ा था।