28 August 2025

जहां नहीं थे संसाधन, वहां नौकरी पहुंच रही:योगी

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नव चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं व 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र बांटे। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा कि पहले जहां संसाधन नहीं पहुंचते थे अब वहां तक नौकरी पहुंच रही है।



लखीमपुर खीरी की आदिवासी थारू जनजाति की बेटियों का मुख्य सेविका पद पर चयन इसका गवाह है कि अब नियुक्ति बिना भेदभाव के पारदर्शी ढंग से हो रही है। हर जिले व क्षेत्र से योग्य युवा चयनित हो रहे हैं।


लोक भवन सभागार में नियुक्ति पत्र लेने पहुंची थारू जनजाति की प्रिया सिंह व नंदू राना की योगी ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इनकी मेहनत सबके लिए प्रेरणादायी है। आजमगढ़ की पहचान ही दंगों से होती थी। युवाओं को घर व होटल तक नहीं मिलते थे, पहचान का संकट युवाओं के सामने था। आज इस कार्यक्रम में आजमगढ़ के युवा को भी नौकरी मिली है।


स्मार्ट फोन से आंगनबाड़ी केंद्रों की होगी निगरानी : योगी ने कहा कि जल्द प्रदेश भर में स्मार्ट फोन बांटकर आंगनबाड़ी केंद्रों की रियल टाइम मानीटरिंग की जाएगी। सही आंकड़े जमीनी स्तर से मिलने पर योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है।


दो दिन में 9 हजार को नौकरी

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में दो दिन में 9,279 युवाओं को नौकरी मिली। मंगलवार को 1,818 और दूसरे दिन यानी बुधवार को 7,479 लोगों को नौकरी मिली है। तीसरे व अंतिम दिन तक नौकरी पाने वालों का आंकड़ा 15,000 के पार जा सकता है। मेले में आईटी, एफएमसीजी, शिक्षा, सिक्योरिटी, पैकिंग, लोडिंग आदि क्षेत्र की 100 से अधिक कंपनियां नौकरी के लिए युवाओं के साक्षात्कार कर रही हैं।