28 August 2025

शिक्षक और अभिभावक बैठकों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने की बनाई जाएगी रणनीति


लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अगस्त के अंत व सितंबर के पहले सप्ताह में शिक्षक-अभिभावक (पैरेंट्स) बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों के दौरान न सिर्फ परीक्षा परिणाम पर चर्चा होगी, बल्कि छात्रों के नियमित विद्यालय आने, उनकी उपस्थिति बढ़ाने के लिए रणनीति भी बनाई जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर फीडबैक लिया जाएगा। इसके आधार पर शैक्षिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।



 बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों में इसके लिए निर्देश भेज दिए गए हैं। बैठक में स्कूल स्तर के अलावा ब्लॉक और तहसील स्तर पर भी शिक्षक-अभिभावक बैठक होगी। बैठक के दौरान विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति, परीक्षा परिणाम, प्रतिदिन स्कूल आने की दर के अभाव स्तर पर अभिभावकों से चर्चा की जाएगी, घर के स्कूल के लिए सुझाव देने के लिए कहा जाएगा। स्कूलों में लिखकर सुझाव करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह देखा जाएगा कि किन कारणों से बच्चे विद्यालय नहीं आते अथवा स्कूल छोड़ देते हैं। बैठक में अभिभावकों के सुझाव पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की रणनीति बनाई जाएगी। रिकार्ड के लिए उनके सुझाव लिया जाएगा। बैठक के बाद सभी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति, परीक्षा परिणाम व प्रतिदिन स्कूल आने की दर को सुधारने के लिए रणनीति बनाकर विभाग को रिपोर्ट करनी होगी। जिले के बीएसए की ओर से इसकी सूचना विभाग को देनी होगी। कई जिलों में सितंबर के पहले सप्ताह में बैठकें होंगी, ड्रॉप आउट रेट कम करने पर लगेंगे सुझाव। मेधावी बच्चों को स्कूल नहीं छोड़ने के लिए विभाग ने अभिनव कार्ययोजना बनाई है।