लखनऊ। एलयू स्नातक कॉलेजों के शिक्षकों को पीएचडी की अनुमति नहीं प्रदान करेगा। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पास हुआ पीएचडी अध्यादेश यथावत रहेगा, इसमें न कोई बदलाव किया जाएगा और न इसे वापस लिया जाएगा। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने बुधवार को लुआक्टा पदाधिकारियों के साथ बैठक में इस बात को स्पष्ट किया।
लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कुलपति के साथ हुई वार्ता में कोई हल न निकलने के बाद ऐलान किया है कि सभी अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षक गुरुवार को अवकाश पर रहते धरना देंगे व राजभवन को मार्च करेंगे।