*बांदा के सरकारी स्कूल में छात्रा की मौत, छात्र ने गला दबा दीवार पर पटका सिर, बड़ी कार्यवाही*
बांदा के कमासिन में एक परिषदीय विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा की मौत हो गई। एक छात्र के साथ विवाद हुआ। छात्र ने उसका गला दबा दीवार सिर पर पटक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं जिससे पिटाई की आशंका जताई जा रही है। प्रधानाध्यापक सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
विवाद के दौरान कोई अध्यापक कक्षा नहीं था। मामले में दिवंगत छात्रा की मां ने प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या और साजिश का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
*इधर, प्रधानाध्यक और सहायक अध्यापक निलंबित*
बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने आरोपित प्रधानाध्यापक महेश कुमार व सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि शिक्षामित्र राज नारायण की सेवा समाप्ति के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों महिला रसोइयों को भी हटाने की कार्रवाई करने के लिए ग्राम पंचायत को लिखा गया है।