💥 *छत्तीसगढ़ : के सुकमा में शिक्षक ने आपसी रंजिश के चलते 426 बच्चों के खाने में मिलाया जहर 🤔😔*
![]() |
चित्र संकेत मात्र |
सुकमा जिले के पाकेला पोटाकेबिन स्कूल में 426 बच्चों के खाने में जानबूझकर फिनाइल मिलाने की सनसनीखेज घटना में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी धनंजय साहू को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. जांच से यह सामने आया है कि वारदात की वजह अधीक्षक और शिक्षक के बीच एक साल से चली आ रही निजी रंजिश थी. संस्थान को बदनाम करने और अधीक्षक को हटाने के उद्देश्य से शिक्षक ने यह गंभीर कदम उठाया.
पुलिस ने बच्चों के खाने में फिनाइल जहर मिलाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी शिक्षक को अदालत में पेश किया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. सूत्रों के अनुसार, पिछले साल जब धनंजय साहू स्वयं पाकेला पोटाकेबिन के अधीक्षक थे, उस समय उन्होंने एक छात्र को पीटा था जिससे छात्र के कान में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद साहू को अधीक्षक पद से हटाकर दुजल पटेल को नियुक्त किया गया, जिससे दोनों के बीच रंजिश और बढ़ गई.
घटना वाले दिन, परिसर में वाहन पार्किंग के लिए शेड निर्माण पर विवाद हुआ. अधीक्षक द्वारा रोक लगाए जाने से गुस्साए धनंजय साहू ने बदले की भावना से बच्चों के खाने में फिनाइल मिला दिया. मामले के उजागर होने के बाद जिला प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया और अधीक्षक समेत 15 से अधिक कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है.
इस घटना से स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं और प्रशासन ने छात्रावास में निगरानी एवं जांच सख्त करने के निर्देश दिए हैं