28 August 2025

डीएलएड की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक पर रिपोर्ट

 



अजीतमल। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी डीएलएड की छात्रा ने एक स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं शिक्षक की तहरीर पर छात्रा के दोनों भाइयों पर मारपीट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



युवती ने पुलिस को बताया कि वह डीएलएड करके एक परिषदीय विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। 18 अगस्त को शिक्षक पवन दुबे स्कूल में थे। सुबह नौ बजे युवती स्कूल पहुंची। आरोप है कि शिक्षक ने उसे कमरे में बुलाया। वहां उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। प्रशिक्षण में अच्छे अंक पाने के लिए बात करने का दबाव बनाने लगे। युवती शोर मचाते हुए बाहर आ गई। 



वहीं शिक्षक का आरोप है कि युवती के दो भाई स्कूल पहुंचे और बिना किसी वजह के तोड़फोड़ करने लगे। शिक्षक के मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।