28 August 2025

सहायक अध्यापक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर लांघी मर्यादा...निलंबन की संस्तुति



 शाहजहांपुर। कलान में सहायक अध्यापक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर मर्यादा लांघ दी। संकुल शिक्षक बाराकलां के ग्रुप में अमर्यादित टिप्पणी करने व धमकाने पर बीईओ सतीश कुमार ने संज्ञान लेते हुए शिक्षक के निलंबन की संस्तुति की है। 



सुशील कुमार, प्रदीप कुमार समेत कई एआरपी ने बीईओ कलान को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कंपोजिट स्कूल बाराकलां प्रबंधन की शिकायत पर उपस्थिति पंजिका का फोटोग्राफ मांगा था। इससे वहां के सहायक अध्यापक ने विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। समझाने का प्रयास करने पर अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज की गई। 




एआरपी ने आरोप लगाया कि सहायक अध्यापक विद्यालय में कार्य करने के बजाए मोबाइल पर रील देखते रहते हैं। स्कूल के अंदर चारपाई डालकर बैठते हैं। शिकायत पर बीईओ कलान सतीश मिश्रा ने बीएसए को पत्र भेजकर सहायक अध्यापक के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई व निलंबन की संस्तुति भेजी है। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि सहायक अध्यापक हरीराम की शिकायत प्राप्त हुई है। परीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।