25 October 2025

23 अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को बिना प्रशिक्षण टीईटी में शामिल होने की अनुमति, SBTC, BPED, DPED को भी मिलेगा अवसर

ऐसे शिक्षक शिक्षिका जिनकी नियुक्ति दिनांक  23/08/2010 के पूर्व हुई होगी या उक्त तिथि के पूर्व में जारी विज्ञापन से उक्त तिथि के बाद में भी हुई होगी और दिनांक 1 सितंबर 2025 से उनकी अवशेष सेवा पांच वर्ष से अधिक होगी तो उनको किसी भी राज्य की टीईटी परीक्षा अथवा  CTET में प्रतिभाग करने के लिए किसी भी तरह की प्रशिक्षण योग्यता और आवश्यक न्यूनतम योग्यता में ढील प्राप्त होगी। 

SBTC, बीपीएड, सीपीएड, डीपीएड आदि को परीक्षा में प्रतिभाग करने का पूर्ण अवसर मिलेगा। यहां तक कि जिन्होंने प्रशिक्षण नहीं प्राप्त किया होगा वह भी टीईटी परीक्षा में प्रतिभाग कर सकेंगे।


जो कक्षा 1 से 5 तक में शिक्षण कार्य कर रहे होंगे उनको प्राथमिक स्तर की टीईटी और जो कक्षा 6 से 8 में शिक्षण कार्य कर रहे होंगे उनको उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी उत्तीर्ण करना होगा। 


जो पदोन्नति से उच्च प्राथमिक स्तर में गए होंगे वह प्राथमिक स्तर की टीईटी उत्तीर्ण करके अपनी मूल सेवा को सुरक्षित कर सकेंगे।