लखनऊ। पांचवें और छठे वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के आदेश वित्त विभाग ने शुक्रवार को जारी कर दिया। शासनादेश के मुताबिक पांचवें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। छठे वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

