25 October 2025

यूपी-त्रिपुरा के बीच शैक्षणिक साझेदारी होगी मजबूत

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय और माता त्रिपुरा सुंदरी भक्ति विश्वविद्यालय के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। मुविवि के कुलपति प्रो. सत्यकाम और त्रिपुरा विवि के कुलपति प्रो. मसूद परवेज ने हस्ताक्षर किए। प्रो. सत्यकाम ने बताया कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। इसके तहत दोनों संस्थानों के शिक्षक और विद्यार्थी एक-दूसरे के कार्यक्रमों में भाग लेंगे ।