लखनऊ। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ टीईटी मुद्दे पर 31 अक्तूबर तक दिल्ली में धरने की घोषणा करेगा। संगठन के पदाधिकारियों की शुक्रवार को हुई ऑनलाइन बैठक में टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ आगामी आंदोलन पर चर्चा की गई, जिसमें पदाधिकारियों ने आम राय से यह निर्णय किया कि जल्द ही दिल्ली में एक राष्ट्रीय स्तर पर धरना दिया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने टीईटी मुद्दे पर अपना रोष प्रकट किया।

